प्रतिनिधि, धनंजय तिवारी
धर्म लोगों के साथ जुड कर रहने की प्रेरणा देता है : मनोज सिंह
चैनपुर के शिवा नदी के तट पर गंगा आरती और जागरण का आयोजन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर : छठ पूजा के अवसर पर चैनपुर के पूर्व मुहल्ला में स्थित शिवा नदी तट पर गंगा आरती व जागरण का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन मेदिनीनगर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया .मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि धर्म हम सभी को एक साथ मिल जुलकर रहने की प्रेरणा देता है.चैनपुर का शिवा नदी का तट इसका एक बडा उदाहरण है,जहां युवा मिल कर आपसी एकता और सदभाव के साथ पिछले कई वर्षों से छठ पूजा का आयोजन कर रहे है ,इस तट पर भगवान सूर्य मंदिर निर्माण हो जाने से इस घाट की भव्यता बढी है .मंदिर निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्होने संजय सिंह को बधाई दी.माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि पर्व से आपसी भाईचारे के रिश्ते मजबूत होते है,छठ महापर्व हम सभी को संकल्प ले कर पवित्रता के भाव के साथ समाज के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है.शिवा नदी छठ घाट में सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने के लिए उन्होने समिति के मित्तल सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने छठ की महिमा की चर्चा करते हुये सूर्य मंदिर निर्माण में संजय सिंह की भूमिका की सराहना की .गंगा आरती पुरोहित अजय पांडेय द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया.मौके पर संजय सिंह,मित्तल सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह ,शिक्षक प्रमोद कुमार,प्रदीप सिंह,अभय कुमार,रणविजय,अरविंद सिंह ,आदि मौजूद थें.कार्यक्रम का संचालन संतु पासवान किया।