भावनात्मक आस्था का महापर्व है छठ : अविनाश देव

लोकआस्था का महापर्व छठ जो खास कर हिंदी पट्टी में जनभावनाओं से जुड़ा हुआ त्योहार है। दुनिया के किसी कोने में भारतीय बसे हों पर छठ वहां भी करना नहीं छोड़ते। किंतु छठ में विशेष तौर पर अपने वतन की ओर रुख जरूर करते हैं। शास्त्रों ग्रंथो में छठ की महिमा बताई गई है लेकिन यह महापर्व सूर्य उपासना की है। इसीलिए चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व के परवैतीन को झारखंड माटीकला बोर्ड के मेदिनीनगर प्रमंडलीय कार्यालय पुराना को – ऑपरेटिव विल्डिंग में झारखंड कुम्हार समन्वय समिति पलामू के कार्यकर्ताओं के साथ सूर्य उपासना का प्रसाद फलहार एवं मिट्टी के ढकना का वितरण किए। इस मौके पर खास तौर से शोभा प्रजापति,मनीष प्रजापति,पप्पू उर्फ राहुल,प्रदीप जी,भुनेश जी,मदन जी,अनूप प्रजापति और अनिल चंद्रवंशी की गरिमामई उपस्थिति रही।

Leave a Reply

%d bloggers like this: