स्टाइल क्लेकशन ब्रांडेड एवं ट्रेडिंग कपड़ों का हब : मिथिलेश ठाकुर, पूर्व मंत्री | Style Collection Hub Branded


शिखर पर पहुंचेगा स्टाइल कलेक्शन

राजनेता के साथ-साथ जानेमाने समाजसेवी हैं दीपक तिवारी, स्वालंबन व जीविकोपार्जन की दिशा में कर रहें कार्य

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे ‘स्टाइल कलेक्शन हब’, झामुमो नेता के प्रयास को सराहा

राज्य के विकास के लिए हमेशा तत्परत रहे हैं पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर : दीपक तिवारी

पलामू जिले के मेदिनीनगर के रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी  काम्प्लेक्स में अवस्थित स्टाइल क्लेकशन हब ब्रांडेड एवं ट्रेडिंग कपड़ों का हब है। यहां जींस, सर्ट, जूता, परफ्यूम, बेल्ट सहित विभिन्न प्रकार के पोशाक व पहनावे के उत्पाद हैं। इससे पलामू के साथ-साथ दूसरे जिले के लोगों को भी लाभ मिल रहा है। यह बातें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व झामुमो के लोकप्रिय नेता मिथिलेश ठाकुर ने कही। पूर्व मंत्री स्टाइल क्लेकशन हब पहुंचे थे। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर वहां रखे उत्पादों का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रोपराइटर दीपक तिवारी को इस व्यवसाय के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान शिखर पर पहुंचेगा और लोगों के बीच अच्छे कपड़ों के साथ-साथ पहनावे के उत्पादों के लिए अपना पहचान कायम करेगा। उन्होंने प्रोपराइटर दीपक तिवारी के इस कार्य को काफी सराहा। कहा कि दीपक तिवारी राजनेता के साथ-साथ जानेमाने समाजसेवी व उद्यमी हैं। वे स्वालंबन व जीविकोपार्जन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। वे क्षेत्र में फैशन और युवाओं के नया आयाम देने की दिशा में अग्रसर है।
पूर्व मंत्री ने यहां व्यवस्थित एवं सजावटी अंदाज में रखे कपड़ों को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि दीपक तिवारी ऐसे उद्यमी बनकर उभरे हैं जो न सिर्फ रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं, बल्कि झारखंड की छवि को भी एक नई पहचान देते हैं।

उन्होंने स्टाइल कलेक्शन हब को स्थानीय व्यापार का सशक्त उदाहरण बताया और अन्य युवाओं से भी स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की। स्टाइल क्लेकशन हब के प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने पूर्व मंत्री के पहुंचने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं प्रतिष्ठान में स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। मौके पर झामुमो एवं  अन्य दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया। 

प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने कहा कि स्टाइल कलेक्शन हब हाल के दिनों में युवा वर्ग के बीच एक लोकप्रिय फैशन डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है, जहां ट्रेंडिंग कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज़ तक की संपूर्ण रेंज किफायती कीमतों पर उपलब्ध है। यहां ब्रांडेड वस्त्र के साथ-साथ-जूता, बेल्ट, परफ्यूम आदि उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। 

उन्होंने प्रतिष्ठान में पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जन-जन के नेता है। वे नये उद्यमियों के साथ साथ राज्य के विकास के लिए हमेशा से तत्पर रहे हैं। 


मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विजय तिवारी,झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, उपाध्यक्ष सन्नु सिद्दीकी,श्री राम चरित मानस यज्ञ कमिटी ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष दिलीप तिवारी मिंटू,राकेश तिवारी, प्रदीप गुप्ता व महताब खान सहित व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने