पलामू जिला प्रशासन द्वारा 10 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त समीरा एस. ने लोगों से अपील की है कि वे मादक पदार्थों से दूर रहें और समाज को भी नशामुक्त बनाने में योगदान दें। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व पंचायत क्षेत्रों में रैली, चौपाल, शपथ कार्यक्रम, प्रभात फेरी, साइकिल जुलूस, एलईडी वैन व लघु फिल्मों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है। 26 जून को इस अभियान का समापन एक भव्य मैराथन दौड़ के आयोजन से किया जाएगा।
Tags
पलामू