ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान |Vehicle Checking Campaig


पलामू एसपी के निर्देश पर डालटनगंज शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और एसआई स्वाति गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार की रात शहर थाना के समीप ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी चार पहिया और दो पहिया वाहन को रोककर उनकी गहनता पूर्वक जांच की गई और वाहन चलाने वाले व्यक्ति के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगाकर शराब की जांच की गई।वही मौके पर उपस्थित शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग वाहन चलाते समय शराब का सेवन ना करें।यदि शराब का सेवन कर वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई के तहत फाइन किया जाएगा।उन्होंने कहा की बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. चालकों से यह भी अपील की है कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें।उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मौके पर शहर थाना के एएसआई राजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने