राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने कहा कि रांची जिला के प्रशासन हरमु, रातू रोड, लालपुर और बिरसा चौक सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा रहा है लेकिन यह बहुत दुख की बात है हर इंसानों को गरीबों के दर्द को समझना होगा उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले गरीबों को कहीं बसायां जाएं तब उस पर अत्याचार किया जाए ।
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि तूफान क्या जाने चिड़िया घोंसला कैसे बनाई यह चिड़िया को ही पता रहता है कि एक-एक तिनका कई महीनो से चोंच से लाकर घोंसला बनाती है और उन्होंने कहा कि गरीबों को सरकार परेशान कर रही है यह नहीं चलने देंगे सरकार का काम होता है गरीबों का साथ देना उसको उजाड़़ कर फेंकना नहीं और कहा कि सरकार को समझना चाहिए की दुकान हटाने के बाद उसका परिवार कहां से खाना खाएगा और जिएगा और कहा कि गरीबों को परेशान किया जा रहा है यह न गरीब माफ करेंगे और न राज्य के जनता माफ करेगा ।