✍️ मनोहर यादव
पलामू। छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के खाटीन असगर हुसैन पत्रकार की माँ,भाई करि मनव्वर हुसैन नूरी ,बहनोई ,बहन ने जुमा की रात उम्रा के लिए रवाना हुए असगर हुसैन पत्रकार ने बतया की दिल्ली फ्लाइट से मक्का के लिए जाएंगे फिर मदीना आएंगे और वहाँ से फिर अपने वतन भारत के लिए लौटेंगे।पत्रकार असगर हुसैन की माँ से दुआ के लिए कहा गया उन्होंने कहा कि अपने छतरपुर के साथ-साथ मुल्क में आपसी एकता भाईचारगी,तरक्की के लिए पहले भी दो बार गई हूं दुआ किये थे और इस बार भी दुआ करूंगी उम्रा के लिए घर से निकलने से पहले हाजी करि मनव्वर नूरी ने हिफाजत और सफर के लिए दुआ मांगी मौके पर! कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुस्तक आलम, जेएएमम के फिरदौस आलम,सदर खालिद राजा, सैक्रेटरी मुस्किम अब्बासी ,मोसिन राजा ,सरफुदिन मियां, नरेश पासवान गोलू,समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।