विहंगम योग के शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान |Blood donation- the biggest donation



✍️ मनोहर यादव

छतरपुर में विहंगम योग का मेगा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

इस रक्तदान से मानव समाज का कल्याण हेतु रक्षा करना ही उदेश्य है : महेंद्र 

पलामू। छतरपुर विहंगम योग संस्थान द्वारा सद्गुरु पद उत्तराधिकारी सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 नवम्बर दिन शनिवार को विश्वव्यापी रक्तदान की कड़ी में विहंगम योग संतसमाज ने छतरपुर के जपला रोड स्थित वीणा लॉज में डॉक्टर सत्यनारायण प्रसाद के सत्यम क्लिनिक संस्थान में 20 यूनिट रक्तदान कर मानवता के प्रति उत्कृष्ट कार्य किया गया।विहंगम योग संतसमाज की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि यह पवित्र और उत्कृष्ट कार्य है। विहंगम उत्तराधिकारी सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर यह कार्य आयोजित हुआ। इस अवसर पर संत समाज संस्थान के पलामू जिला के सह- संयोजक महेंद्र यादव, झा०प्रदेश के युवा  प्रभारी अजय कुमार यादव, मनोहर यादव, पवन कुमार गुप्ता,श्यामलाल कुमार,अरुण कुमार यादव रमेश सिंह, मुन्ना यादव,राजेश सिंह,हरि ओम प्रकाश गुप्ता,सुजीत कुमार,प्रभु प्रसाद,सुधीर प्रजापति, सुधीर कुमार यादव,शिवनारायण जायसवाल,अमरेंद्र कुमार,मंटू राज,उपेंद्र राम,रिंकू देवी, सहित संस्थान के अन्य गुरु भाई बहनों ने रक्तदान कर अहम योगदान दिया। मौके पर जिला परामर्शक डॉ रामरेश यादव,प्रखंड प्रभारी सत्यनारायण प्रसाद,महाप्रसाद वितरण मीना देवी ,विनोद प्रसाद,काशी प्रसाद गुप्ता,राजु कुमार,सत्यनारायण प्रसाद, राम केवल यादव सहित कई गुरु भाई बहन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने