पलामू जिला के डाल्टनगंज के एम० पी०, एम० एल० ए० कोर्ट के जज श्री अमित कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने केस संख्या- 448/20 जो कि 2019 में विधानसभा चुनाव के दिन डाल्टनगंज -भण्डरिया विधान सभा के चैनपुर प्रखंड के कोशियारा ग्राम में बूथ पर घुमने के क्रम में विधायक आलोक चौरसिया के 500 लोगों ने जान से मारने के नियत से घेर लिया था और पत्थर बाजी करते हुए प्रत्याशी, के० एन० त्रिपाठी जी के दोनों वाहनों को तोड़ दिया था,जिस पर श्री के० एन० त्रिपाठी वहां से जान बचाकर किसी तरह निकले। पत्थर बाजी करने वाले को पकड़ कर उपायुक्त कार्यालय में समर्पित किया था, जिस पर उपायुक्त ने विधायक चौरसिया, मुख्यमंत्री मंत्री के कहने पर एफ०आई०आर दर्ज कराया, जिस पर आज दिनांक 09 अक्टूबर दिन बुधवार को माननीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा माननीय के एन त्रिपाठी को निर्दोष पाया एवं केस से बरी किया और केस को समाप्त किया गया।
Tags
पलामू