नावाडीह में अवैध रूप से संचालित माइंस का लाइसेंस रद्द करें डीसी : रूचिर |CPI Palamu Action


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के क्रम नावाडीह में स्थित माइंस का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में पाया कि नवाडीह के माइंस में  अवैध रूप से पत्थर का ढुलाई कर मांईस चलाया जा रहा है जो सरासर गैरकानूनी है वहीं ग्रामीणों के जाने वाला सरकारी रास्ता को भी माइंस के संचालक ने क्षतिग्रस्त कर दिया कई एक जगह रास्ता में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिस पर माइंस संचालक साहनी परिवार ने कोई ध्यान नहीं दिया। वही माइंस के बगल में ही स्कूल का भी संचालन होता है फिर भी किस प्रकार से अवैध रूप से यह माइंस का लाइसेंस मिल गया यह समझ से परे हैं माइंस के संचालन से अगल-बगल के सैकड़ो ग्रामीण प्रभावित हैं जिनको दिन-रात डस्ट  एवं धुल कन का सामना करना पड़ता है जिससे इस इलाकों में पॉल्यूशन बढ़ रही है और बीमारी पैदा हो रही है ग्रामीण दमा के मरीज के शिकार होते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में पलामू उपायुक्त इस साहनी परिवार के द्वारा संचालित अवैध माइंस को जांच कर करवाई करें और एवं माइंस के अनुमति पत्र को कैंसिल करें। निरीक्षण के क्रम में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता समसुद्दीन अंसारी, अभय कुमार भूइंया किसान नेता रामराज तिवारी, नगर सचिव सुरेश ठाकुर अशोक कुमार तिवारी, आदि लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने