मेदिनीनगर के टाउन हॉल में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच तीसरी किस्त हस्तांतरण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के 3,49,318 लाभुकों के बीच 3,49,318000 रुपये ट्रांसफर किये गये.इसके पश्चात टाउन हॉल में 18 से 20 वर्ष के कुल 7 नये लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया.इसके पूर्व उपायुक्त,उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि पूजा के मद्देनजर सरकार आपके खाते में यह राशि ट्रांसफर कर रही है.यहां बात सिर्फ राशि ट्रांसफर की नहीं बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का है.यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा.यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक अच्छी पहल है.उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त बनेगी तो हमारा पूरा समाज सशक्त होगा.राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है.कार्यक्रम में लोहरदगा में आयोजित हो रहे मंईयां सम्मान योजना की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई थी.मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विक्रम आनंद समेत बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे।
Tags
पलामू