पलामू। बदलाव यात्रा के 11 दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने नावाडीह,काचन ,सरहुआ, रेड़मा के वार्ड नंबर 17 में जनसंपर्क अभियान किया गया एवं सभा किया गया सभा की अध्यक्षता अशोक कुमार तिवारी एवं संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर पांडे ने किया। सभा में रामराज तिवारी ने कहा कि डाल्टनगंज चैनपुर भंडारिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज धार देने के लिए रुचिर तिवारी जैसे नेता की आवश्यकता है आप सभी इसके लिए तैयार रहे। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के विधायक सांसद एवं मेयर रहने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र तो विकास से कोसों दूर ही है शहरी क्षेत्र में भी निगम क्षेत्र में विकास का कोई काम पूरा नहीं हो पाया वार्ड नंबर 17 में विकास का कोई काम पूरा न हीं हुआ ना तो लाइट लगा और न हीं निगम वासियों को पानी मिल पाया रात के अंधेरा में अभी भी निगम क्षेत्र में आम अवाम को सांप बीच जैसे जीव जंतुओं को डस लेने का डर बना रहता है वहीं भाजपा के परिवर्तन यात्रा और कांग्रेस के प्रतिज्ञा यात्रा से आम जनता को गुमराह कर चलने का काम किया जा रहा है जनता इस सीपीआई को मजबूत कर बदलाव करेगी। बदलाव यात्रा कार्यक्रम में अभय कुमार भूइंया,सुशील शुक्ला, ननहक तिवारी, विवेक तिवारी, कामाख्या तिवारी, अनिल द्विवेदी, विजय दुबे, बिनोद कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह,अमरेश पांडे, उपेन्द्र तिवारी, मुकेश तिवारी,ए के तिवारी, योगेंद्र तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे और सभी ने डालटेनगंज बिधानसभा में बदलाव करने की प्रतिज्ञा ली।
Tags
पलामू