जिनके हाथों में है बच्चों के सुरक्षा का कमान सबसे पहले उनका सम्मान : अविनाश देव |Vishwakarma Puja at ST. Mariam Residential School


पलामू।
संत मरियम आवासीय विद्यालय में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में लगे सभी मशीनरी पार्ट पुर्जों को पूजा किया गया, साथ ही जिस बस के माध्यम से बच्चे स्कूल आते हैं उन सभी बसों को विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सभी बस चालक व सह चालकों के साथ पूजा किया और इन्होंने किसी भी परिस्थिति में बच्चों को सुरक्षित स्कूल लाने तथा घर पहुंचाने का प्रण लिया ताकि देश के हजारों भविष्य सुरक्षित रह सके। तत्पश्चात सभी चालक व सह चालकों को छात्रावास परिसर में तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। सभी चालक, सह चालक व अन्य कर्मचारीयों ने विद्यालय चेयरमैन के हाथों उपहार पाकर काफी आनंदित हुए साथ ही मौके पर मौजूद पंकज निराला जी के भजनों पर झूमते हुए नजर आये। श्री देव ने अपने संबोधन में सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया एवं सभी चालक एवं सह चालकों के आगे मत मस्तक होकर कहा कि विश्वकर्मा बाबा ने अपने औजारों से पूरी दुनिया की रचना की है तथा कल कारखाने, तकनीको का कमान उनके हाथों में है इसलिए पूरा देश उनके पूजन में लगा है, लेकिन जिस मशीनरी चीजों के माध्यम से आप हजारों बच्चों को स्कूल लाने का काम कर रहे हैं उनका सुरक्षा का कमान आपके हाथों में है इसीलिए आपका आदर सत्कार व सम्मान भी बहुत जरूरी है। अंततः सभी चालक व सह चालक एक दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर एक दूसरे से गले मिलकर व कदम से कदम मिलाकर विद्यालय परिवार के साथ चलकर संत मरियम को नई ऊंचाई देने का वादा किया। इस समारोह में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, पूजा देव, अशोक पासवान जी, राजेश जी, जितेंद्र जी, अविनाश तिवारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने