वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम पहुंची गांव में, चलाया सड़क सुरक्षा जागरूक्ता अभियान |Vardaan Charitable Trust


वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम मुरमुसी,लेस्लीगंज स्थित मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल पहुंची। जहां इस टीम ने सड़क सुरक्षा जागरूक्ता अभियान चलाया। इस स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई साथ ही शपथ दिलाई गई कि वे सभी सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करेंगें।मन्नत सिंह बग्गा ने कहा कि सड़क पर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि दुर्घटना से देर भली ।फरहा नाज ने सभी बच्चों को हेल्मेट पहनने और सड़क देख समझकर पार करने की सलाह दी।राखी सोनी ने कहा कि जैसे आप अपने सिलेबस की बातें,कविताएं वगैरह याद करते हैं वैसे ही यहां बताई गई बातों को आपको याद रखना है।शर्मिला वर्मा ने कहा कि कोई भी वाहन चलाते समय ईयरफोन और मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें।और हमारे द्वारा समझाई गई इन तमाम बातों को अपने अभिभावकों को जरूर बताएं और उन्हें सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।रिनू शर्मा ने सड़क सुरक्षा गीत गाया।लक्ष्य श्रेष्ठ ने स्कूल यूनिफार्म की तरफ सड़कों पर हेल्मेट, गल्ब्स और जूते जैसे यूनिफॉर्म पहनने की बात कही।मयूरेश द्विवेदी ने सभी बच्चों को तमाम नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की ताकी भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हो।वहीं डायरेक्टर विक्की श्रीवास्तव ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित कई टिप्स बच्चों को दिए और टीम वरदान का इस जन उपयोगी अभियान के लिए शुक्रिया अदा किया।टीम वरदान का यह कारंवां लगातार जनहित में जारी है और इसे जनता का अपार स्नेह और सहयोग मिल रहा है।कई स्कूल प्रबंधन इस टीम से लगातार ऐसे अभियान के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं।प्राचार्य सोनाली कुमारी ने पूरी टीम का बुके और माला पहनाकर स्वागत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने