वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 21893/21894 टाटानगर से पटना वाया डालटनगंज एवं गढवा रोड़ स्टेशन होकर सप्ताह में एक दिन चलेगी वाली को डालटनगंज स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किये ।
इस सुनहरे अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनित कुमार, वरिय मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, सीटीआई विकास कुमार, यातायात निरिक्षक अनिल तिवारी, स्टेशन अधिक्षक उमेश कुमार, सहायक दुरसंचार अभियंता हरीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, अमलेशवर दुबे, प्रथम मेयर अरूणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह, विनोद सिंह, विभाकर पाण्डेय, प्रफुल सिंह, अविनाश वर्मा, प्रमोद सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, दुर्गा जौहरी, ज्योति पांडेय शिवकुमार मिश्रा, विजय ओझा, ईश्वरी पाण्डेय, उदय शक्ला , सोमेश सिंह, रूपा सिंह, लवली गुप्ता, चंद्रमा कुमारी, सिटू गुप्ता, मंजू गुप्ता बबिता देवी ज्योति अग्रवाल श्रवण गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता छोटू सिंन्हा, संजय कुमार, किशन मखड़िया रेलवे के पदाधिकारी एवं रेलवेकर्मी मनिष मिश्रा, रविन्द्र कुमार दुबे, विवेक कुमार, अनिल कुमार, दिवाकर दास, रंजन पासवान, राजिव रंजन, चंद्रभूषण कुमार, धनंजय कुमार, प्रशांत कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू