भाकपा के बदलाव यात्रा के सातवां दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने ग्राम -कंकारी, चांदो, बसरिया,अवसाने, बांसडीह खुर्द, मायापुर, हुंटार आदि ग्रामों में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ। मौके पर डाल्टनगंज के भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि डाल्टनगंज चैनपुर भंडारिया विधानसभा में पिछले कई वर्षों से होने वाली विकास की गति रुक गई है इसका जिम्मेवार प्रथम भाजपा और दूसरा कांग्रेस रही है वर्तमान एवं पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने आम जनता के लिए विकास का कोई काम नहीं किया। आज भी आम जनता बुनियादी जन समस्या भोजन ,वस्त्र और आवास, शिक्षा, चिकित्सा से वंचित है। जनप्रतिनिधियों ने अपने नाम से मांइनस से लेकर कईएक प्रकार के पैसा कमाने के लिए संस्था खोलकर संपत्ति बढ़ाया लेकिन आम जनता को रोजगार कैसे मिले उनका विकास कैसे हो इस पर कुछ नहीं किया। आज भी इस इलाके के कई गांव से लोगों को नदी पार करके पैदल जाना पड़ता है। भाजपा का परिवर्तन यात्रा सिर्फ उनके नेताओं के सम्पत्ति में बढ़ोतरी का परिवर्तन यात्रा है इससे आम जनता को कुछ नहीं मिलेगा आम जनता को डालटेनगंज के भाजपा बिधायक को इस बार परिवर्तन कर भाकपा के पक्ष में बदलाव करेगी।जनसंपर्क अभियान के दौरान जमालुद्दीन, निरंजन कमलापुरी, अभय कुमार भूइंया, सुशील शुक्ला, नसीम राइन, सोनू अहमद,हकीम अंसारी,संतु पासवान,हमीद अंसारी, कुस मोहम्मद अंसारी,जमील अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू