एसपी कार्यालय में प्रमंडलीय डीआईजी वाईएस रमेश और एसपी रिष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से की प्रेसवार्ता |Public Grievance Redressal Program


पलामू।
मेदिनीनगर एसपी कार्यालय में प्रमंडलीय डीआईजी वाईएस रमेश और एसपी रिष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से की प्रेसवार्ता । प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जन शिकायत समाधना कार्यक्रम 10 सितंबर को होने वाली है । पलामू ,गढ़वा और लातेहार समेत पूरे झारखण्ड राज्य के सभी ज़िलों में एक साथ होने जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान या पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है । पूरे जिले के लाइव स्क्रीनिंग राँची से की जाएगी । किसी भी समस्याओं को लेकर लोग अपनी अपनी शिकायत जन समाधना शिकायत कार्यक्रम में कर सकते है । सभी जिलो के अनुमंडल में जन शिक़ायत समाधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । हर महीने विभिन्न अनुमंडल में जन शिकायत समाधना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने