राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा के चर्चित प्रत्याशी एवं रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी निपु सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मईयां सम्मान योजना लाने के लिए बधाई दी और श्री सिंह ने कहा कि यह अच्छा पहल है लेकिन चुनाव से ठीक दो महीना पहले यह योजना लाना वोट लेने के लिए लॉलीपॉप है या फिर कब तक सरकार इस योजना के लाभ देगी यह समय ही बताएगा और आगे सिंह ने कहां की मईयां सम्मान योजना की तरह विधवा विकलांग और बुजुर्ग की पेंशन में बढ़ोतरी करें और तीनों पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर पैंतालीस सौ किया जाए तो यह मईंयां सम्मान योजना से ज्यादा बेहतर साबित होगा ।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां की विधवा विकलांग और गरीब बुजुर्ग की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है उनको देखने वाला कोई नहीं होता है अगर आप उनके पेंशन बढ़ाकर पैंतालीस सौ प्रति महीना कर देते हैं तो यह बहुत बड़ी आपके लिए उपलब्धि होगी और कहां की राज्य के विकास और खुशहाली के लिए यह तीनों का पेंशन बढ़ाकर चुनाव से पहले राज्य के सभी विकलांगों विधवाओं और बुजुर्गों को खुशहाली दें ताकि उनके आशीर्वादों से फिर आप दोबारा मुख्यमंत्री बनें और राज्य के ही नहीं देश के सबसे सफल मुख्यमंत्री साबित हो ।
Tags
पलामू