मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में रहता है दलालों का अड्डा |Medinirai Medical College Hospital


पलामू।
गुप्त सूचना प्राप्त हुआ है कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में रात के समय कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल के दलाल यहा आकर अड्डा जमाए रहते हैं और वे गरीब मरीज को बहला फुसला कर प्राइवेट क्लीनिक में प्रसव के लिए ले जाते हैं। इन दलालों के कारण गरीब मरीज काफी परेशान और चिंतित है। यहां तक यह भी सूचना मिला है कि अस्पताल के ही कुछ कर्मियों का इन दलालों से मिली भगत है। जैसे ही महिला वार्ड में किसी मरीज को रेफर किया जाता है तो यह दलाल उसे बहला फुसला कर उसे अपने जान पहचान के प्राइवेट क्लीनिक में ले जाते हैं। ताकि उन्हें प्राइवेट क्लीनिक के द्वारा अच्छा रकम मिल सके। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन इन दलालों पर नकेल नहीं कस रही है।वैसे तो अस्पताल में दलाली का धंधा चरम सीमा पर है। सुबह से लेकर रात तक यहां दलाल चक्कर मारते रहते हैं। ताकि एक भी मरीज मिल जाए तो उनका काम बन जाए। इस दलाली के धंधा में ज्यादातर महिला दलाल सक्रिय है। इन महिला दलालों पर कारवाई नहीं होने की वजह से इनका मन बढ़ा हुआ है और यह गरीब जनता को लगातार ठगने का काम कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने