झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, केन्द्रीय सदस्य सह पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष प्रदीप राम ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर आज प्रातः 11 बजे मेदिनीनगर के सिंगराकला निवासी सामदार भुईयां की नहाने के क्रम में अमानत की उफनती धारा में बहने व जिला प्रशासन द्वारा घोर चुप्पी साधने की कड़ी आलोचना करते हुए मेदिनीनगर में एनडीआरएफ की टीम 24×7 प्राथमिकता के आधार पर तैनात कर बह चुके कामदार भुईयां को खोजने की व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से किया है।
जारी बयान में नेताओं ने कहा है कि अभी हाल ही में कोयल रिभर फ्रंट के पास रील बनाने के क्रम में युवक के बह जाने व बाद में डेड बॉडी मिलने से लोगों के अन्दर काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
हम जिला प्रशासन से उचित मुआवजा व 24×7 एनडीआरएफ की टीम तैनात करने की मांग करते हैं।
Tags
पलामू