सोना महल में लगा तीन दिवसीय भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी |Jewelery Showroom Sona Mahal Daltonganj


पलामू शहर के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम सोना महल में 25 से 27 सितंबर तक गोल्ड, डायमंड, एंटीक ज्वेलरी का भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें मुंबई, राजकोट, दिल्ली कोयंबटूर एवं दुबई तक की ज्वेलरी उपलब्ध है। संचालक धनंजय कुमार सोनी एवं संतोष कुमार सोनी का कहना है कि सोना महल के 19 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में ग्राहकों के लिए 20,000 की खरीदारी पर लक्की ड्रा कूपन दिया जा रहा है। जिसमे एक चमचमाती मारुति कार दी जाएगी। प्रदर्शनी में लाइटवेट ज्वेलरी को प्राथमिकता रखी गई है जिसमें लोग सोने, हीरे एवं चांदी की जेवरात अपने बजट पर कर सकते है। प्रदर्शनी की तैयारी सोना महल की तरफ से धूमधाम से रखी गई है। संचालक का कहना है कि पलामू शहर में यह हमारी लगातार 17वीं प्रदर्शनी है इस तरह का प्रदर्शनी रखने से ग्राहकों को बहुत लाभ मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने