पलामू। मेदिनीनगर शहर से लेकर गांव मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया, मेदिनीनगर शहर में ईद मिलादुन्नबी मनाया गया, जिसका नेतृत्व मोहर्रम इंतजामिया के जनरल जीशान खान और पलामू सदर मुस्तफा कमाल के नेतृत्व में निकला गया जुलूस की शुरुआत सुबह 08:00 बजे मरकरी मदरसा से शुरू होकर मुस्लिमनगर लाल कोठ भट्टी मोहल्ला कनीराम ,सत्तार सेठ चौक,विष्णु मंदिर पंचमोहन चौक जिला स्कूल चौक होते हुए फिर थाना रोड हॉस्पिटल चौक कुंड मोहल्ला मिल्लत मस्जिद रोड होते हुए गम्हाल रोड होते हुए मरकरी मदरसा,पर जाकर फतेह खान दुआ कर जुलूस की समाप्ति की गई जुलूस के दौरान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह हुजूर की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा की सदाएं गूंजता रहे जगह-जगह ओलामा हुजूर पैगंबर साहब के बारे में,प्रकाश डाला जगह-जगहअन्य कमेटी के लोगों ने लंगर का आयोजन किया था ।
जुलूस के दौरान मौलाना महताब नुरी, मौलाना एजाज, मुफ्ती मौजीबुल्ला अंसारी, कारी जसीम, मो. बरूहक, मो. कलाम, मो. नेयाज अहमद, मो. असगर हुसैन,टार्जन आलम,जिमी सिद्दीकी,पिंटू राईन,वारिस आलम इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, मो. खुर्शीद आलम, मक्कू आलम, मो. शाहिद, बंटी राइन, विक्की राइन, लड्डू अंसारी, अनवर अंसारी, फैसल आलम, सहबाज आलम, मोजम खलीफा, इस्माइल खलीफा, मो. रजी, शमशेर खान, सबलू खान, सोनू खान, आशीफ राइन, इमरान कुरैशी, मासूम अंसारी, सोनू साह, जाफर महबूब, समीम अहमद उर्फ हाजी ललन, सन्नू सिद्दीकी एवं अन्य लोग शामिल थे।
Tags
पलामू