सफाई कर गोरहो पुल को अतिक्रमण मुक्त करें पलामू डीसी : रूचिर | District Secretary cum National Council Member of the Communist Party of India


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बेलवा टीका से आगे गोरहो मंदिर के पास जो पुराना पुलिया वर्षों से बना हुआ है को कुछ लोगों के द्वारा उसमें ईंट का टुकड़ा एवं कचरा भरकर पुलिया को जाम कर दिया गया बरसात का पानी भरने के बाद सुआ- पंचायत के ग्राम -सुआ, लहसुनिया लाली माटी, भूसही, डीटीएस टोला, के हजारो ग्रामीण के आवागमन का एकमात्र रास्ता जाम हो गया अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है सुबह जिला सचिव श्री तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुल के समीप प्रदर्शन किया उसके बाद जिला सचिव श्री तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर इस समस्या से लोगों को अवगत कराया और कहा कि जल्द से जल्द गोरहो पुल में भरा गया कूड़ा कचरा को सफाई करवा कर उसको अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि आम लोगों का आवागमन बाधित न हो इससे पूर्व सदर अंचलाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष मापी भी कराया गया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई अंचलाधिकारी ने नहीं किया न हीं गोरहो पुल को अतिक्रमण मुक्त कराया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू उपायुक्त से मांग करती है कि अभिलंब गोरहो पुल में फेंका गया कचरा को साफ करवाकर पुल को अतिक्रमण मुक्त किया जाए अन्यथा ग्रामीणों को साथ लेकर हम प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे एवं सड़क को भी अवरूध कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी जांच के क्रम में सुशील शुक्ला, उमेश सिंह चेरो, सुरेंद्र चौधरी, दिनेश राम, उपाध्याय सिंह, राजीव पासवान शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने