नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के गर्ग में डूबा, कुलपति जिम्मेवार : रूचिर |CPI Palamu


नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के द्वारा कंपनी के माध्यम से सैकड़ो नौजवानों का पारा के रूप में बहाली किया गया था जिनको निरस्त करके सैकड़ो नौजवानों को हटा देना यह पेट पर लात मारने के समान है उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहीं विश्वविद्यालय के द्वारा हटाने के बाद सैकड़ो नौजवानों ने विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर धरना दिया जिसका समर्थन जिला सचिव श्री तिवारी ने किया और उन्होंने कहा कि 85 नौजवानों को पिछले 9 महीना से वेतन भी नहीं मिला है जबकि उनसे 9 महीना काम भी लिया गया और अचानक बिना वेतन का भुगतान किए उनको निकाल देना । विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा सरासर नौजवानों के श्रम का शोषण एवं उनके साथ अन्याय है विश्वविद्यालय प्रशासन भ्रष्टाचार के गर्ग में डूबी हुई है और यही कारण है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से लिया गया बहाली में से इन नौजवानों को बाहर करके नए नौजवानों से पैसा लेकर के उनको भर्ती करने की मनसा साफ रूप से नजर आ रही है जिसको उनके इस मंसूबे को पलामू प्रमंडल के छात्र नौजवान कभी पूरा नहीं होने देंगे विश्वविद्यालय प्रशासन से मैं अभिलंब मांग करता हूं कि नौजवानों को 9 महीना का बकाया तत्काल वेतन दिया जाए एवं इन्हीं नौजवानों को पुनः बहाली की जाए। प्रदर्शन करने वाले नौजवान में अंकित कुमार सूर्यकांत तिवारी आलोक कुमार चंदन सिंह जितेंद्र प्रसाद पंकज कुमार धर्मेंद्र कुमार रवि प्रकाश ठाकुर सुनील कुमार पासवान विवेक दुबे मुकेश नायक प्रमोद राम राहुल कुमार सोनी देवी रिंकी देवी रविंद्र सिंह चंपा देवी मुन्ना सिंह उर्मिला देवी राजहंस दुबे नीरज कुमार सरोज देवी रवि शंकर कुमार नीरज कुमार अजय यादव कुणाल कुमार सहित सैकड़ो लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने