आपसी भाईचारा एवं प्रकृति से लगाव का पर्व है करमा : रूचिर |Communist Party of India District Secretary cum National Council Member Ruchir Kumar Tiwari


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू वासियों सहित सम्पूर्ण देशवासियों को प्रकृति पर्व एवं भाई बहनों का अटूट रिश्ता का त्यौहार करमा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है करमा पर्व के अवसर पर ग्राम चियांकी एवं कुसुमटांड में आदिवासियों के साथ कर्मा पूजा मनाया  इस अवसर पर उमेश सिंह चेरो ने माला पहनकर एवं तिलक लगाकर जिला सचिव श्री रूचिर तिवारी का स्वागत किया मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने मांदर के थाप पर अन्य लोगों के साथ खूब झूमा। मौके पर  जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आदिवासियों की या परंपरा बहुत ही पुरानी सभ्यता के रूप में मनाई जाती है जिसका लगाओ प्रकृति जल जंगल जमीन से जुड़ा रहता है और आदिवासी समाज शुरू से ही जल जंगल जमीन को बचाने के लिए संकल्पित है और उसी के तहत वे करमा पूजा में भी प्रकृति की पूजा करते हैं उमेश सिंह चेरो ने कहा कि करमा आदिवासियों का एक महान त्योहार है जो आदिवासी सभ्यता और परंपरा को जीवंत किए हुए हैं इस अवसर पर उमेश सिंह चेरों, फेकन , उरांव, शंभू सिंह चेरों, नसीम राइन, सोनू अहमद करीमन पासवान,मीना सिंह चेरों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने