पलामू। पुलिस अधीक्षक रिस्मा रमेसन के निर्देशानुसार नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में गुरुवार को नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 74/21 दिनांक 31.10.2021 धारा- 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट और 17 सी.एल.ए. एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त आरिफ जी उर्फ शशिकांत जी पिता- हिरा सिंह पता- केंदल थाना मनातु जिला पलामू के घर पर एसाआई आशीष कुमार ने पुलिस दलबल के साथ जा कर मनातू थाना एवं स्थानीय ग्रामीण की उपस्थिति में विधिवत रूप से इस्तेहार चिपकाया गया। तथा इस कांड में माननीय न्यायालय या नौडीहा बाजार थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया।
Tags
पलामू