देश में भाजपा की बुलडोजर संस्कृति ने अब तक 7.4 लाख लोगों को किया बेघर : झारखण्ड क्रांति मंच |Shatrughan Kumar Shatru, founder of Jharkhand Kranti Manch


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि देश में सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास का झूठा नारा देनेवाली मोदी सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए "बुलडोजर डिमोलिशन संस्कृति" ने देश के सबसे हांसिए पर पड़े लोगों, एससी,एसटी, ओबीसी व रिलिजियस माइनारिटी समेत आप्रवासी मजदूरों आदि के लगभग 7.4 लाख लोगों को बेघर कर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्तावों व आईसीसीपीआर के आर्टिकल 17 का खूलेआम उल्लंघन किया है,जो गंभीर चिंता का विषय है।
       जारी बयान में उन्होंने कहा है कि एनडीए शासित प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित हो चुके मा०योगी आदित्यनाथ द्वारा जाति व धर्म  विशेष के माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर के प्रयोग व फर्जी मुठभेड़ की संस्कृति ने भारतीय लोकतंत्र व न्याय व्यवस्था की धज्जी उड़ा दी है।अगर ग़लती से भाजपा झारखण्ड की सत्ता में आती है तो यहां भी हमें बुलडोजर डिमोलिशन कल्चर व फेक इनकाउंटर देखने के लिए तैयार रहना चाहिए।
      बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पिछले 17 सितंबर को बुलडोजर डिमोलिशन ड्राइव पर रोक लगाने से देश के लोगों ने राहत की सांस ली है। निश्चित रूप से देश के किसी भी हिस्से में अनधिकृत निर्माण कार्यों को हटाने व अपराधियों को सजा दिलाने में भारतीय न्याय प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।किसी भी स्थिति में सत्तारूढ़ दल के नेताओं व पुलिस को पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर बुलडोजर चलाने व फर्जी मुठभेड़ को अंज़ाम देने पर रोक लगनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने