डीसी व एसपी ने परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण,राष्ट्रध्वज को दी गई सलामी |All preparations for Independence Day complete, main function to be held at Police Line Stadium


स्वतंत्रता दिवस के अवसर 15 अगस्त 2024 को पलामू जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा।यहां प्रातः 09:05 बजे मुख्य झंडोत्तोलन किया जायेगा।समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। समारोह को लेकर जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया जो मंगलवार को संपन्न हो गया।परेड पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में उपायुक्त श्री शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री शशि रंजन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।इस दौरान डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने मुख्य समारोह के दिन समय पर उपस्थित होने और एहतियात बरतने का निर्देश दिया।उन्होंने पलामूवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए हर-घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार व नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने