पलामू। मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन व उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की।स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन केंद्र मेदिनीनगर में प्रातः 09:05 बजे होगा।इसके बाद पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय,जिला समाहरणालय,नगर निगम,सहित जिले के समस्त कार्यालय,सदर अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
परेड में अर्धसैनिक बलों की अलग-अलग टुकड़ियां शामिल होगी। नगर आयुक्त ने स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।वहीं सड़कों पर बैरिकेडिंग व मेडिकल टीम के तैनाती सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।बेहतर परेड के लिए टुकड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा समारोह को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम सहित शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्थापित प्रतिमाओं व मूर्तियों की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया।मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
पलामू