पलामू क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन गढ़वा जिला के द्वारा किया गया था जिसका फायरिंग का कार्यक्रम बोकारो में जैप 4 के फायरिंग बट पर दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया जिसमें पलामू गढ़वा एवं लातेहार जिला के पुलिसकर्मि एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया शूटिंग प्रतियोगिता में पलामू जिला बल ऑल ओवर चैंपियन बना जबकि लातेहार जिला उप विजेता बना एवं बेस्ट फायरर का अवार्ड पलामू जिला बल के आरक्षी 1615 विक्रांत दुबे को मिला जिन्होंने फायरिंग के दौरान तीनों जिला में सबसे अच्छा फायरिंग कर यह अवार्ड जीता विक्रांत दुबे वर्तमान में पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी है । शूटिंग प्रतियोगिता में फायरिंग के बाद मेडल शिरोमणि का आयोजन सह प्राइज वितरण का कार्यक्रम गढ़वा पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गढ़वा कॉन्फ्रेसिंग हॉल में किया गया शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान अच्छे फायरिंग करने वाले जवानों को मेडल एवं बेस्ट फायरर को मेडल एवं कप देकर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा सम्मानित किया गया साथ-साथ पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी जवानों का मनोबल बढ़ाया गया एवं विजेता बनने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दिए ।पलामू जिला के तरफ से फायरिंग में अच्छे प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करने वाले में स०अ०नी० अभय त्रिपाठी हवलदार लाबोदी मरांडी आरक्षी विक्रांत दुबे आरक्षी रूपेश कुमार तिवारी आरक्षी विमलेश कुमार रवि आरक्षी निलेश कुमार शर्मा आरक्षी सूरज तुबिद मेडल के साथ-साथ ओवरऑल चैंपियन का चमचमाती हुई कप पर कब्जा पलामू जिला ने कर लिया साथ-साथ बेस्ट फायरर के अवार्ड के रूप में चमचमाती हुई कप पर भी पलामू जिला बल के आरक्षी विक्रांत दुबे का ही कब्जा रहा है।
Tags
पलामू