डीटीओ के द्वारा अवैध परिवहन के खिलाफ चलाया गया अभियान |Palamu District Transport Officer conducted an intensive checking campaign of vehicles for illegal transportation under Padwa police station area


पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा पड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध परिवहन को लेकर वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 6 वाहनों को जब्त किया गया एवं दो वाहनो का ऑनलाइन चालान किया गया जिसे पड़वा थाना परिसर में जब्त कर रखा गया एवं सभी वाहनो पर दंड शुल्क लगाया गया। इन वाहनो पर कोयला,डस्ट, क्लिंकर आदि लोड थे। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अभियान व्यवसायिक वाहन के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने