fine collected:रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान


पलामू।
रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान। फ़ाईन बसूल कर छोड़ा गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर रेलवे मजिस्ट्रेट प्रगेश निगम के द्वारा स्पेशल ड्राइब तीन दिन चलाया गया। पिछले तीन दिनों में आर पी एफ द्वारा कुल 47 ब्यक्तियो पर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत पकड़ा गया व उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट प्रागेश निगम के समक्ष प्रस्तुत कर कुल 10 हजार 700 रुपया फाइन बसूला गया। बुधवार को रेलवे स्टेशन डालटेनगंज पर अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत 26  लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। तथा 2125 रुपए की फाइन वसूली गई। चेकिंग की गई ट्रेन 18613 व 18614 राँची चोपन एक्सप्रेस अप डाउन 03344 चोपन गोमो पैसेंजर 03346 डिहरी ऑन सोन बरवाडीह पैसेंजर का निरीक्षण किया गया।चेकिंग अभियान में रेलवे मजिस्ट्रेट के अलावे टी टी व जीआरपी के जवान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने