बन्दुआ निवासी लालजी राम बने झारखण्ड क्रांति मंच के चैनपुर प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य सह बन्दुआ पंचायत प्रभारी |Executive member of Chainpur block unit cum in-charge of Bandua Panchayat


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु के उपस्थिति में आज झारखण्ड क्रांति मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने मेदिनीनगर कचहरी स्थित सीट पर आज बन्दुआ ग्रामवासी लालजी राम को झारखण्ड क्रांति मंच के चैनपुर प्रखण्ड इकाई का कार्यकारिणी सदस्य सह बन्दुआ पंचायत का प्रभारी क मनोनयन पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
      इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए जेकेएम के संस्थापक अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि श्री लालजी रामजी हमेशा समाज के लिए समर्पित निष्ठावान व जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं।आज इनके प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य सह बन्दुआ पंचायत प्रभारी बनने से झारखण्ड क्रांति मंच के सांगठनिक व आन्दोलनात्मक गतिविधियों का जमीनीस्तर पर विस्तार होगा।इस अवसर पर मंच के चैनपुर प्रखण्ड महासचिव मो०यासीन अंसारी चैनपुर चैनपुर प्रखण्ड संगठन सचिव हुसैन मियां,अवसाने पंचायत प्रभारी रामजी चौधरी,रामनरेश बैठा समेत काफी संख्या में उपस्थित मंच के कार्यकर्ताओं ने रामजी राम के मंच में शामिल होने व बन्दुआ पंचायत का प्रभारी बनाने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बंधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने