पलामू। सोना महल के प्रोपराइटर व पलामू जिला स्वर्णकार संघ के पलामू जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट आम आदमी के हित में है। बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट को आम आदमी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। सोना- चांदी में भारी गिरावट होने के कारण लोगों को जेवर खरीदना और आसान हो जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य व इलेक्ट्रॉनिक आइटम में भी आम आदमी के हित में बजट पेश किया गया। बजट कई वर्षों तक व्यवसायियों के हित में माना जाएगा। संतुलित बजट से ग्राहकों का रुझान बाजार में अधिक देखने को मिलेगा। एमएसएमई के रूप में जो व्यवस्था सरकार में लघु उद्योग के लिए की है। उससे व्यापार कर रहे छोटे व बड़े उद्यमी को एक नई शक्ति व ऊर्जा प्राप्त होगा। मध्यम वर्ग के लोगों को खरीदारी करने में यह बजट काफी मददगार साबित होगा।
Tags
पलामू