पलामू। चैनपुर प्रखंड के बंदुआ ग्राम में चंद्रशेखर आजाद क्लब द्वारा आयोजित कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैट चला कर किया। क्लब के अध्यक्ष अंगवस्त्र देकर स्वागत किए। खेल के मैदान में खिलाड़ियों दर्शकों को संबोधित करते अविनाश देव ने कहा की क्रिकेट की दिवानगी खेत खलिहानों से होते हुए अंतर्राष्ट्रीय मैदानों तक बरकरार है। असली प्रतिभा तो गांव से ही निकलता है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमकेतु की तरह छा जाता है। हम सरकार व जन प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारियों से कहना चाहेंगे की गांव को संसाधन संपन्न बनाएं ताकि राष्ट्रीय फलक तक रास्ता बच्चों को दिख सके। गांव मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। हम आयोजन समिति को धन्यवाद देना चाहते है की आपने इतनी बड़ी आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को निकालने का काम किया है। मैं आप सबों को भरोसा देता हूं कि हर संभव मदद के साथ आपके साथ खड़ा हूं। खिलाड़ियों से आग्रह होगा हमेशा खेल भावना से खेलिएगा,असली लोकतंत्र भाईचारा प्रेम खेल के मैदान में ही दिखता है। कोई एक ही टीम कि विजय होगी किंतु आनंद हम सभी उठाएंगे भावना से ऊपर होकर खेलें। इस तरह के आयोजन के लिए अध्यक्ष अभय वर्मा,सचिव ऋतिक पांडेय सहित पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।
Tags
पलामू