पलामू। बंगीय दुर्गा बाड़ी में मंगलवार को बिपदतारिणी पूजा संपन्न हुई. मुख्य पुरोहित देवी प्रसाद बनर्जी और मुख्य यजमान शिवनाथ चटर्जी ने पूजा संपन्न कराया. दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा की हर वर्ष दुर्गा बाड़ी प्रांगण में बिपदतारिणी पूजा का आयोजन किया जाता है, मान्यता के अनुसार इस पूजा के आयोजन से परिवार में आने वाली विपत्तियां टल जाती है. विपदा से मुक्ति मिलती है. इस पूजा में परिवार की शादीशुदा महिलाएं भाग लेती है. पूजा के आयोजन के बाद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती है और अपने परिवार के सदस्यों के बाहों में पूजा किया हुआ लाल धागा बांध कर विपदा से मुक्ति की दुआ करती है. श्री मोइत्रा ने बताया की दुर्गा पूजा की तैयारी भी शुरू हो गई है, इसके लिए कई उप समितियां बनाई जाएगी. इसके लिए आगामी 14 जुलाई दिन रविवार को शाम चार बजे से बैठक की जाएगी. बिपदतारिणी पूजा को सफल बनाने में सचिव दिवेन्दु गुप्ता, गौतम बोस, सौभिक दत्ता, उज्वल सेनगुप्ता, शिवेश मोइत्रा, वासुदेव गोस्वामी, बिपुल डे, दीप साहा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
पलामू