उप विकास आयुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की |Water and Sanitation Committee meeting


पलामू जिले के उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के नोडल पदाधिकारी रवि आनंद ने समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन टू अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन टू अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिला में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की जानकारी ली साथ ही ग्राम स्तर पर स्वछता/ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु ग्राम कार्य योजना तैयार करने से संबंधित समीक्षा की।बैठक में फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने को लेकर माहवार लक्ष्य का निर्धारण व प्रगति पर भी चर्चा किया गया।इस दौरान ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेशन देने में गति लाने पर बल दिया गया।इसके अतरिक्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण,गोबरधन,सामुदायिक स्वछता केंद्र,कचरा प्लास्टिक प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओ पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर विभिन्न निर्णय लिया गया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सभी पीएचसी स्तर पर एक-एक समुदायिक शौचालय निर्माण को आवश्यक बताया गयामौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता,पंचायती राज पदाधिकारी समिति अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने