चैनपुर एवं नौडीहा में अवैध बालू ले जाते ट्रैक्टर जप्त, पिपरा में ओवरलोड चिप्स ले जाते ट्रक जप्त |Raids regarding illegal excavation storage and transportation


पलामू जिले में अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त श्री शशि रंजन के निर्देश के आलोक में पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है, छापामारी के दौरान पिपरा से सीओ परितोष प्रियदर्शी के नेतृत्व में ओवरलोड चिप्स ले जाते ट्रक को पकड़ा, वहीं चैनपुर एवं नौडीहा में अवैध बालू ले जाते दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले भर में अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन को लेकर छापामारी जारी है। 
उन्होंने बताया कि पिपरा अंचल अधिकारी परितोष प्रियदर्शी द्वारा ट्रक BR-02-GB-4776 को ओवरलोड चिप्स ले जाते पकड़ा गया था, जबकि नौडीहा बाजार  थाना प्रभारी एवं चैनपुर थाना प्रभारी के द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर समेत सौ-सौ सीएफटी बालू को जप्त किया गया था एवं कार्रवाई को लेकर खनन विभाग भेजा गया था इसके बाद विभाग के द्वारा जांच के उपरांत ट्रैक्टर एवं ट्रक मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएमओ आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण नहीं होने दिया जाएगा जिले भर में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है एवं अवैध कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने