पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी शुरू हो गई । SPG की टीम सभा स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया ।
आपको बता दे कि 4 मई को पलामू जिला के डालटनगंज शहर के हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने वाला है जिसको लेकर सभा स्थल पर पंडाल बननी शुरू हो गई है बाहर से आये कारीगरों के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वही कारीगरों के द्वारा दिन और रात लगातार कार्य चल रहा है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है । आम नागरिकों को ध्यान में देखते हुए VVIP , VIP , प्रेस और आम नागरिको को लिए तीन पंडाल बनाये जा रहे हैं ताकि सभा के दौरान किसी को भी किसी परेसानी का सामान न करना पड़े । पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने पूरी जानकारी दी है ।