Palamu: एम. कोचिंग सेंटर लोहराही की छात्रा प्रियंका कुमारी साइंस में बनी कोचिंग टॉपर

Dhananjay Tiwari
By -
0




पलामू संवाददाता:- मनोहर यादव

छतरपुर,पलामू:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा घोषित इंटर साइंस परीक्षा परिणाम में  एम.कोचिंग का शानदार प्रदर्शन रहा। इस वर्ष कोचिंग  से साइंस में सैकड़ो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सभी  छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए। साइंस में 407 अंक लाकर छात्रा प्रियंका  कुमारी कोचिंग सहित अपने क्षेत्र में टॉपर बनी है वहीं रिंकू कुमारी की 352 , लक्ष्मी कुमारी की 345 ,सरस्वती कुमारी 341 अंक प्राप्त हुआ। जो अपने कोचिंग संस्थान में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया.सभी छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक मनोहर यादव, शिवनाथ कुमार यादव,अजय कुमार यादव एवं माता- पिता को दिया है। इस सफलता पर पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं। संस्थान के शिक्षकों में भी काफी खुशी है। संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रियंका सहित सभी छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)