Palamu: बेलगाम ई- रिक्शा चालक देते हैं मौत को आमंत्रण : शर्मिला

Dhananjay Tiwari
By -
0


प्रतिनिधि, पलामू : वार्ड पार्षद लाल बाबू की असामयिक मौत और ऐसी अन्य घटनाओं से व्यथित वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव व चर्चित समाजसेवी शर्मिला वर्मा ने  उपायुक्त पलामू और परिवहन विभाग से ई- रिक्शा /टैंपो के बेतरतीब परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।विदित हो की 13 मई को सड़क किनारे खड़े पूर्व वार्ड पार्षद लाल बाबू पर बेलगाम ई- रिक्शा पलट गया ,जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और रांची में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पहले ही अपने अन्य भाईयों को गंवा चुकने वाले स्वर्गीय लाल बाबू पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।परिवार की सभी महिलाओ और बच्चों के वे इकलौते अभिभावक थे।उनके न रहने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।और यह सब एक लापरवाह ई- रिक्शा चालक की वजह से हुआ है।उसे यथाशीघ्र पकड़कर दंडित किया जाए और शहर में बेलगाम ई- रिक्शा / टैंपो चालकों पर नकेल कसी जाए।ये कहीं से भी अचानक कट मारते हुए ,बिना हाॅर्न बजाए घुस जाते हैं जिससे सड़क पर चलने वाले और लोग अनियंत्रित हो जाते हैं और कई बार लड़खड़ा कर गिर पड़ते हैं जिससे उनके जान माल की क्षति होती है।इसलिए कृपया पलामू परिवहन विभाग और उपायुक्त महोदय मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कोई उपयुक्त कदम उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)