Palamu Loksabha Election: आपका एक वोट भारत के भविष्य को बचा सकता है : जिला संयोजक,धनंजय तिवारी

Dhananjay Tiwari
By -
0

प्रतिनिधि, पलामू :
कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के पलामू जिला संयोजक धनंजय तिवारी ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा हो रहा है लेकिन मतदाता यह भूल जाते हैं कि मुझे किस प्रत्याशी को वोट देना है और मतदाता पैसा और शराब लेकर गलत जगह वोटिंग करते हैं उसका परिणाम होता है कि हमारा देश का विकास नहीं होता है और हम जितना उम्मीद सांसद से करते हैं उसका दस प्रतिशत भी विकास नहीं होता है।

श्री तिवारी ने कहा कि मतदाता को जागना होगा और शिक्षित, एक्टिव, संस्कारी और ईमानदार व्यक्ति को वोट करना होगा ताकि वह अपना क्षेत्र का विकास कर सके। लेकिन जनता बड़ी पार्टी की तरफ देखती है चाहे उस पार्टी के उम्मीदवार भ्रष्टाचारी हो या अनपढ़ हो उससे मतलब नहीं रहता है वह उसी को वोट देकर जीताना चाहती है यह सब को देखते हुए मतदाता को सुधार करने की जरूरत है और पार्टी को न देखते हुए अगर निर्दलीय भी प्रत्याशी खड़ा है अगर ईमानदार और एक्टिव है तो उसे ही वोट करें और संसद में भेजें ताकि हमारा देश का विकास अच्छी तरह हो सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)