पलामू के निवर्तमान सांसद और पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री विष्णु दयाल राम ने आज चैनपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों यथा -पूर्वडीहा, लिधकी,पतरिया, बोकेया, कटुवल, कोशियारा, एवं पथरा आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्वयं तथा केन्द्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु अनुरोध किया. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि मोदी सरकार किसी जाति धर्म और समुदाय में विभेद नहीं करते उनके लिए देश के सभी जाति धर्म वर्ग समुदाय के लोग उनके परिवार है और उनके नज़र में सिर्फ चार जातियाँ-गरीब, युवा, महिला और किसान हैं.उन्होंने बताया की मोदी सरकार हमेशा गरीबों की हितों के बारे में सोचती है इनकी निर्णय,नीति एवं नियति बिल्कुल स्पष्ट है.उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.उन्होंने दूसरे पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है जबकि मोदी का परिवार इस देश कि जनता है.वहीं पूर्व की अपेक्षा इस चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु भी अनुरोध किया.श्री राम ने कहा कि आज भारत का मान सम्मान विश्व पटल पर मोदी सरकार ने बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार पुनः सत्ता में आती है तो 2029 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.उन्होंने कहा शहर के लोगों को जो मूलभूत सुविधा मिलती है वो सभी सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को मिले यही मोदी सरकार की सोच है.बताया कि 13 मई को होने वाले चुनाव का समय सुबह 7:00 से शाम के 5:00 तक है लेकिन उन्होंने लोगों को 7:00 बजे से पहले मतदान के लिए कतार में खड़े होने का अनुरोध किया और बताया कि यदि 5:00 बजे शाम तक कोई व्यक्ति कतार में खड़ा हो जाता है तो उसको मतदान देने से रोका नहीं जा सकता चाहे कितनी भी देर क्यों ना हो जाए.सांसद श्री राम ने कहा कि मोदी सरकार का कहना है "न खाया है, न खाने देंगे,"श्री राम ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में मोदी का कोई विकल्प नहीं है.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बार 400 से अधिक सीटों से विजय होंगी अतः आप सभी लोग जितने वाले प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान कीजिये, दूसरे पार्टियों को मतदान करना अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद करने जैसा होगा.उन्होंने कहा कि ई. वी. एम. में तीसरे क्रमांक पर उनका नाम एवं कमल फूल छाप होगा जिस पर बटन दवाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाने हेतु अनुरोध किया और आशीर्वाद माँगा.मौके पर विधायक अलोक चौरसिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण दुबे,प्रमोद सिंह, रामलव चौरसिया, अमलेश्वर दुबे, भीष्म चौरसिया,ईश्वरी पाण्डेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, मनोज चौधरी, विवेक सिंह, आनंद सिंह, रामप्रवेश चौरसिया, मुनी चौधरी, जय चौधरी, आदि समेत सकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू