No Road No Vote: ऊंटारी रोड़ प्रखंड के ग्रामीणों ने लगाया रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर, प्रशासन ने वोट करने का किया आग्रह


प्रतिनिधि, पलामू :
सड़कें विकास का पहिया होती है और जहां सड़क ही नहीं हो वहाँ विकास की क्या उम्मीद कर सकते हैं, रोड की जर्जर हालात को देखते हुए प्रखंड उंटारी रोड अंतर्गत करकटा गाँव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगा कर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी, इसकी जानकारी जैसे ही प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू को मिली उन्होंनेे सोमवार शाम को करकटा पहुंच कर ग्रामीणों से मिली और ग्रामीणों को समझा बुझा कर पोस्टर हटवाया,


 पोस्टर हटाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन में हमारी मांगों को नहीं माना गया तो पुनः हमलोग पूर्ण रूप से वोट का बहिष्कार करेंगें इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार करने की जानकारी मिलने के बाद मैं यहाँ आयी, गाँव में रोड की स्थिति दयनीय है इसलिए ग्रामीणों का गुस्सा जायज है परंतु जो भी प्रॉब्लम है प्रतिनिधियों से है प्रशासन से किसी प्रकार की कोइ इसू नहीं है.



 और वोट बहिष्कार कर इसका निवारण नहीं हो सकता, इनकी मागों को सुना जाएगा और ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी, मौके पर उंटारी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद थे।

मंगलवार को करकटा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बैठक कर निर्वाचन पदाधिकारी को अवेदन लिखा जिसमें गांव में सड़क और स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग का वर्णन किया गया है, मौके पर राम परीखा मेहता, शतेश्वर मेहता, कोरील कुमार मेहता, कुंदन किशोर मेहता, सुरेंद्र मेहता, शंकर मेहता, मुकेश मेहता, रविन्द्र मेहता, सुधीर मेहता, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने