Chatara Loksabha Election: चतरा लोस क्षेत्र में हर मोर्चे पर फिट बैठे त्रिपाठी : दीपक


कार्यकर्ता ही चुनाव में रीढ़ की हड्डी होते हैं। पैसों के बल हल्ला मचाने वालों के सामने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा हैं। इसकी झलक देखने को मिली चतरा लोकसभा क्षेत्र में, जहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के पक्ष में झामुमो नेता दीपक तिवारी ने गठबंधन का धर्म का पालन करते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह, छिपादोहर के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान दीपक तिवारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए अंतिम दौर की मेहनत पर बल दिया। दीपक ने भाजपा के पक्ष में जाने वाले बस्ती में जाकर मोदी सरकार के चार सौ पार की महात्वाकांक्षा के नुकसान बताए। साथ ही के एन त्रिपाठी के उम्मीदवार होने के लाभ से अवगत कराया। पूर्व सांसद से आक्रोशित जनता का सवाल को सही दिशा देकर दीपक तिवारी, महताब खान, सुमन सिंह, रंजीत कुमार, परवेज अख्तर ने महिलाओं बुजुर्गों को पंजा छाप पर वोट देने की अपील की। दीपक ने कहा कि जनता को अपना नेता निर्माण का वक्त आ गया है। लड़ाकू, जुझारू, जनहित पर सरकार से भीड़ जाने वाले नेता की आवश्यकता चतरा लोकसभा क्षेत्र को है। के एन त्रिपाठी देश की संसद में झारखंड की आवाज बनकर उभरेंगे, जिनके बारे में सभी अवगत हैं। साथ झामुमो नेता ने कार्यकर्ताओं को विपक्षियों की कॉरपोरेट अंदाज से नहीं घबराने की अपील की। उनकी माने तो जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, पैसे और लोभ लालच से जागरूक जनता फंसने वाली नहीं है। इस दौरान केड़, गाड़ी समेत दर्जनों गांवों में लोगों ने जमकर स्वागत किया, और के एन त्रिपाठी को जिताने का भरोसा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने