सीपीआई के सांसद बनने पर पलामू में लगेगा बड़े-बड़े उद्योग,पलामू वासियों को पलामू में ही मिलेगा रोजगार : रूचिर तिवारी

Dhananjay Tiwari
By -
0

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी पलामू लोकसभा के सीपीआई के उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया , अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, महिला मोर्चा के सदस्य सबिता देवी,मिना देवी,डबलू अंसारी, अभिषेक कुमार ने सतबरवा प्रखंड के पोंची पंचायत के ग्राम टावर , मुक्ता,हनुमाड़,मानासोती,पोंची, नावाडीह आदि गांव में जनसंपर्क अभियान कर आम आराम से मुलाकात किया एवं लोगों की जन समस्याओं से भी अवगत हुआ। मुलाकात के क्रम में भाकपा के उम्मीदवार एवं जिला सचिव का जोरदार स्वागत अलाउद्दीन अंसारी, मोहसिन आरिफ,निरोज अंसारी शाहिद सैकड़ो लोगों ने किया। मौके पर भाजपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि 10 साल से भाजपा के सांसद बीडी राम ने पलामू में विकास के लिए एक भी योजना नहीं लाया सतबरवा प्रखंड के किसी भी गांव में आज तक सांसद ने अपना कदम नहीं रखा वह केवल देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह कागज पर विकास का काम करते नजर आते हैं और चुनाव से पहले योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने में लगे हुए। ऐसी स्थिति में पलामू के बाहरी उम्मीदवार बीडी राम एवं अन्य प्रत्याशियों को यहां की जनता सबक सिखाएं और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कर्मठ युवा एवं स्थानीय पलामू के उम्मीदवार कुमार अभय भुइंया के पक्ष में अपना समर्थन दें। कैनाल नहर का पानी आज 5 वर्षों से किसानों के खेत में नहीं पहुंच रहा है लेकिन भाजपा के लापता सांसद और विधायक को इससे कोई मतलब नहीं है। किसानों के खेत में पानी पहुंचाना भी भाकपा की प्रथम प्राथमिकता होगी।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)