पलामू संसदीय क्षेत्र को पी०एम० मोदी व बी०डी० राम के लूट व झूठ का चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा : झारखण्ड क्रांति मंच


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पलामू संसदीय क्षेत्र में पी०एम०श्री नरेन्द्र मोदी व  बाहरी प्रत्याशी श्री बी०डी०राम द्वारा लूट व झूठ की खेती को हमेशा के लिए बन्द कराने को जनता तैयार बैठी है।
         जारी बयान में उन्होंने कहा है कि इस बार सभी वर्ग के मतदाताओं के अलावा अनुसूचित जाति के मतदाता गण पिछले 10 साल के नफरती राजनीति,अपमान व विनाश का हिसाब चुकता करेंगे।
          बयान में उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति के जिस उप जाति से श्री बी०डी०राम व उनके रिश्तेदार श्री राधाकृष्ण किशोर आते हैं,उस उपजाति के लोग परंपरागत रूप  से बड़ी संख्या में चौकीदार- दफादार की नौकरियों में हुआ करते थे, लेकिन एक साज़िश के तहत सरकार में बैठे हुए लोगों ने उनकी नौकरियां समाप्त कर दी।यह गौरतलब है कि पलामू के लिए अभिशाप बन चुके साले-बहनोई की जोड़ी ने ना डीजीपी रहते हुए और ना ही एम०पी०/एम०एल०ए० व मंत्री के रुप में कभी इस मुद्दे पर लड़ने व बोलने की जहमत उठाई?ऐसे समाज के गद्दार लोग आज अपनी ही उपजाति  के लोगों के पैरों में गिर कर क्षमा मांग रहे हैं। 
        बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति के नाम पर कलंक बन चुके ऐसे नासुर वंशवादी राजनीति में अपने नालायक कुनबों को स्थापित कर अपनी ही तरह दलाल पैदा कर झारखण्ड के 70 लाख से ज्यादा अनुसूचित जातियों के हक-अधिकार को जमींदोज करना चाहते हैं,जिसके खिलाफ संसदीय क्षेत्र की जनता भारी मतदान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने