छत्तरपुर प्रखण्ड के ग्राम चिरु टोला चहलथान में गत रात्रि मटक़ोड़ में जातिसूचक गाली-गलौज व प्राणघातक हमला करनेवाले सभी आरोपियों को एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार करे प्रशासन : झारखण्ड क्रांति मंच

Dhananjay Tiwari
By -
0

झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुधीर कुमार चौहान व केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी,मंच के जिलाध्यक्ष विजय राम व नरेश राम ने आज मेदिनीनगर में संयुक्त प्रेस बयान जारी कर छत्तरपुर प्रखण्ड के ग्राम चिरु टोला चहलथान में कल रात्रि में गोपाल राम के पुत्र के मटक़ोड़ रस्म के दरम्यान उसी ग्राम के चंदन यादव व अन्य 12 नामजद यादव समाज के बिगड़ैल व असमाजिक लोगों द्वारा दलित महिला/पुरुषों पर भीषण प्राणघातक हमला व जातिसूचक गाली-गलौज की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग आरक्षी अधीक्षक पलामू से किया है।
          बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के नेताओं ने कहा है कि एक साज़िश के तहत मटकोड़ रस्म के दरम्यान नाचते-गाते आ रहे दलित परिवार की महिलाओं के साथ भीषण मारपीट/जातिसूचक गाली-गलौज व छेड़छाड़ की यादव समाज के असमाजिक लोगों द्वारा घटित घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है,जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी।
           बयान में जेकेएम नेताओं ने कहा है कि एक तरफ आदरणीय लालू जी सबके साथ समाजिक न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,वहीं कुछ घोर जातिवादी,सामंती व साम्प्रदायिक सोच के बिगड़े हुए असमाजिक लोगों की वजह से दलित-पिछड़ों के बीच जानबूझकर खाई पैदा की जा रही है,जो चिंतनीय है।
        ज्ञातव्य है कि इस हमले में बुरी तरह घायल महिलाओं/पुरुषों व बच्चों को 5 से लेकर 18 टांके तक लगे हैं,फिर भी छत्तरपुर पुलिस अभी तक एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में रुचि नहीं ले रही है।अगर यही रवैया जारी रहा तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)