मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण के दूसरे दिन का चुनाव प्रशिक्षण सम्पन्न

Dhananjay Tiwari
By -
0

पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशिरंजन के आदेशानुसार एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद के निर्देश के आलोक में मेदिनीनगर के एमकेडीएवी एवं गिरिवर+2 उच्च विद्यालय में मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण के दूसरे दिन का चुनाव प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। एक सौ मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के पहले दो दिनों में डीएवी में 4228 पीठासीन पदाधिकारी एवं गिरिवर स्कूल में 2200 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। डीएवी में प्रशिक्षण का अनुसमर्थन जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी व अमरेन्द्र पाठक तथा गिरिवर स्कूल में रामानुज प्रसाद व अशोक सिंह तथा प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम ने किया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र नारायण, कमलेश दूबे,आलोक तिवारी,देवेन्द्र मिंज, दिलीप कुमार पाठक, श्यामलाल उरांव, मनोज कुमार द्विवेदी,नसीम अहमद, विनोद दीक्षित,सुमंत तिवारी,संजय सिंह, सतीश सिन्हा,नीरज पाण्डेय, नन्दकिशोर कुमार,अर्पण गुप्ता, मृत्युंजय कुमार व सरोज कुमार आजाद सहित एक सौ प्रशिक्षकों के द्वारा मतदानकर्मियों को उनके कार्य-दायित्व व ईवीएम संचालन के साथ मतदान प्रक्रिया की सांगोपांग जानकारी दी गयी। इस मौके पर सदर एलआरडीसी प्यारेलाल,छतरपुर एलआरडीसी  विजय कुमार केरकेट्टा,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,डीएसई रणधीर कुजूर सदर सीओ अमरदीप सिंह मेलहोत्रा व परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम के द्वारा अनुश्रवण किया गया।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)