Palamu: बीडी राम पर आदर्श अचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज

Dhananjay Tiwari
By -
0

पलामू लोकसभा से निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्यासी बीडी राम पर आदर्श अचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ है।
पलामू लोकसभा सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सह निवर्तमान सांसद विष्णुदयाल राम पर धुरकी थाना मे बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने आवेदन देकर आदर्श अचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप मे बुधवार को एफआईआर दर्ज कराया है। इस संबंध मे बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत सचिवालय में विष्णुदयाल राम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ के साथ बिना लीखित अनुमती के राजनितीक गतिविधी से संबंधित बैठक कर पार्टी विशेष पर नारेबाजी की गई है। उन्होने बताया की यह राजनितीक गतिविधी लोकसभा चुनाव मे लागू आदर्श अचार संहिता प्रोटोकोल का उल्लंघन है। इसके बाद बीडीओ ने धुरकी थाने मे लिखित आवेदन देकर भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विष्णुदयाल राम व अन्य पर आदर्श अचार संहिंता उल्लंघन करने के आरोप मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की बीडीओ के लिखित आवेदन के बाद धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)